स्वच्छ भारत अभियान: एक घंटे स्वच्छता के लिए - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

स्वच्छ भारत अभियान: एक घंटे स्वच्छता के लिए


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला स्वच्छता सेवा अभियान के तहत कार्यालय वन स्टाफ सेंटर (महिला बाल विकास) में समस्त स्टाफ के द्वारा अपने प्रांगण एवं आस पास की गई साफ सफाई साथ ही समस्त जनमानस को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की दी गई समझाइए इस अभियान के तहत आमजनों से की गई अपील अपने घर आंगन, आफिस, अपना वार्ड अपनी पंचायत,अपना गांव अपने जिले को स्वच्छ बनाए रखे ताकि मानव जीवन सम्पूर्ण भारत निरोग एवं स्वस्थ्य रह सके  स्वच्छता मानव जीवन का पहला कर्तव्य है

No comments:

Post a Comment