निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 3, 2023

निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें - डॉ. सिडाना

 



समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 3 अक्टूबर 2023

                समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। सेक्टर तथा नोडल सहित समस्त अधिकारी सौंपे गए दायित्व का निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, एडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में निष्पक्षता का ध्यान रखें। आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। अवकाश के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही 24 घंटे में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण करें। संबंधित विभाग इस संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। उन्‍होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करें तथा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

 

टीएल प्रकरणों को गंभीरता से लें

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी टीएल के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका समय-सीमा में उचित जवाब प्रस्तुत करते हुए निराकरण की कार्यवाही करें। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को भी सकारात्मक रूप से निराकृत करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बैगा आहार अनुदान सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

निर्माण कार्यों की समीक्षा

 

                बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने डीएमएफ, बस्ती विकास सहित अन्य मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थलवार समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराएं। तकनीकि अमला कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। मंडला एवं नैनपुर नगर की सड़क निर्माण तथा मरम्मत के कार्यों को जल्द पूरा कराएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को विभाग के तहत प्रारंभ एवं अप्रारंभ कार्यों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment