धनपुरी शहर में जगह-जगह चल रहा सट्टे का खेल कार्यवाही न होने से सट्टा किंग कहे जाने वाले चौरसिया के हौसले बुलंद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 31, 2023

धनपुरी शहर में जगह-जगह चल रहा सट्टे का खेल कार्यवाही न होने से सट्टा किंग कहे जाने वाले चौरसिया के हौसले बुलंद



रेवांचल टाईम्स - प्राप्त जानकारी के अनुसार समूचे धनपुरी शहर के अंदर होने वाले सारे अवैध कामों पर रोक लगाने की बातों पर भले ही स्थानीय पुलिस प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है इस बात का पता तो शहर के अंदर चल रहे अवैध कामों को देखकर ही लग जाता है। आज धनपुरी नगर के अंदर जिस तरह से सट्टे के खेल का अवैध कारोबार पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम संचालित करवाया जा रहा है वह पुलिस की कार्यप्रणालीयों पर भी सवाल उठा रहा है अक्सर देखा जाता है कि छोटे- मोटे सटोरियों को पड़कर पुलिस के द्वारा खानापूर्ति की कार्यवाही कर दी जाती है लेकिन इस सट्टे के खेल का मास्टर माइंड धनपुरी नं तीन का एक होटल व्यवसाई चौरसिया जो बड़े स्तर पर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोगों के साथ मिलकर इस पूरे अवैध कारोबार को हाईटेक तरीके से चला रहा हैं उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है बल्कि ठीक इसके उल्ट उसे पुलिस संरक्षण प्राप्त होने के साथ ही साथ राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है आज शहर के अंदर दर्जनों ऐसे स्थान है जहां पर सट्टे का खेल संचालित हो रहा है इस खेल को संचालित करने के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह पूरा सट्टे का खेल मोबाइल के सहारे खेला व खेलवाया जा रहा है प्रतिदिन धनपुरी नगर के अंदर लाखों रुपए का सट्टे का खेल संचालित हो रहा है और इस खेल के चक्कर में यहां के कई युवा पीढ़ी और बुजुर्ग लोग अपना सब कुछ गवां रहे हैं तो दूसरी तरफ इस सट्टे के खेल को संचालित करने वाले चौरसिया जी लाखों रुपए का फायदा कमा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले पूरे जिले में चलाए गए अभियान में सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और कई लोगों पर सट्टे के प्रकरण भी दर्ज किए गए थे लेकिन ये कार्यवाही चौरसिया के कारोबार से अछूती थी उसका सट्टे का कारोबार अनवरत जारी है समूचे धनपुरी क्षेत्र में चौरसिया का सट्टा कारोबार जोरों पर संचालित रहता है। धनपुरी क्षेत्र के अंदर किन-किन स्थानों पर इस खेल का संचालन हो रहा है यह शायद हर कोई जानता है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस इस पर अभियान चलाकर कार्यवाही क्यो नही की जा रही हैं।


No comments:

Post a Comment