मंडला 13 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन 16 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रथम रेंडमाईजेशन और उसके उपरांत संपादित की जाने वाली संपूर्ण कार्यवाही का कार्यक्रम विवरण जारी कर दिया है। जिसके तहत गोलमेज सभाकक्ष कार्यालय कलेक्टर मंडला में 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऑनलाईन सिस्टम ईएमएस 2.0 के माध्यम से ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रथम रेंडमाईजेशन किया जाएगा। ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे मंडला में 16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक और 17 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति होने तक ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस के स्ट्राँग रूम में रेंडमाईजेशन सूची के अनुसार ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों को चिन्हित कर विधानसभावार पृथक-पृथक तथा विधानसभावार आवंटित ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की अभिरक्षा में सौंपा जाएगा। ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे मंडला और स्ट्राँग रूम विधानसभा क्षेत्र बिछिया/मंडला/निवास शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 18 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक विधानसभावार रेंडमाईज्ड ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनों को ईव्हीएम वेयरहाउस से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन मंडला के निर्धारित कक्षों में स्थापित संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्राँग रूम में शिफ्ट/परिवहन करना तथा विधानसभावार नियत स्ट्राँग रूम में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से मशीनें रिसीव कर स्ट्राँग रूम सील किया जाएगा। उन्होंने प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के उपरांत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित की जाने वाली संपूर्ण कार्यवाही के दौरान राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment