रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी गस्त कर अपराध की सूचना पर कार्यवाहियों को अंजाम दे रही हैं। दिनांक 29 अक्टूबर की रात थाना बम्हनी बंजर पुलिस को थानाक्षेत्र अंतर्गत ठरका टिकरवारा भ्रमण के दौरान सूचना मिली की ग्राम धौरगांव में आटा चक्की के पास कुछ लोग ताश के पत्तों का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहें हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक जयंत पिछौड़े के नेतृत्व में टीम द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबीश देकर 07 आरोपियों (सभी 07 आरोपी ग्राम धौरगांव के निवासी हैं) को पकड़ा गया। उक्त फड़ से अलग अलग व्यक्तियों के कब्जे से कुल 6630 रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से सभी 07 आरोपियों के विरूद्ध थाना बम्हनी बंजर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बम्हनी बंजर निरीक्षक विजय ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयंत पिछौड़े, आरक्षक धीरेन्द्र, किशोर मसकरे, प्रआर जितेंद्र मर्सकोले द्वारा की गयी।
चौकी हिरदेनगर ने भी जुआ फड़ में दी दबीश, 06 आरोपियों से 3725 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जब्त
घटना का विवरण पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर अंतर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर के स्टाफ क्षेत्र में द्वारा मतदान केंद्रों की चेकिंग, हाईवे पेट्रोलिंग एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम अमगवा में कुछ लोग आम के बगीचे में हार -जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल के द्वारा ग्राम अमगवा में जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया जो 06 आरोपी, सभी 06 निवासी ग्राम अमगवा के कब्जे से 3725 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते तथा जुए में प्रयुक्त सामग्री को मौके पर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना महाराजपुर में अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
उल्लेखनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी हृदयनगर, Asi रामकृष्ण बघेल, Asi दुर्गा प्रसाद बिसेन, Hc कोमल वरकडे, Hc संतलाल, C रतिराम, सुंदर, विजय, नंदकिशोर, अंशु, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment