रेवांचल टाईम्स - मंडला, आगामी होने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही न्यायालय द्वारा जारी स्थाई / गिरफ्तारी वारंटो की तामीली आवश्यक रूप से करने के लिए एवं लंबे समय से फरार चल रहें अपराधियों की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निवास निरीक्षक सुरेश सोलकी के द्वारा टीम गठित कर फरार वारंटियो के गिरफ्तार हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत माननीय न्यायालय निवास के प्रकरण क्र. 945/13 धारा 279,337ipc 39/192, 146/196 mv. Act me वर्ष 2017 से फरार स्थाई वारंटी कृष्ण कुमार मरावी पिता महेश प्रशाद मरावी उम्र निवासी मोहगाव थाना निवास जो 06 साल से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में थाना निवास के सहायक उप निरीक्षक अरुण आर्मो आरक्षक सेमसिंह,श्याम सिंह पंद्रे, महिला आरक्षक संगीता की मुख्य भूमिका रही हैं।
चौकी हिरदेनगर पुलिस ने दो आरोपियों से 27 लीटर अवैध शराब किया जब्त...
दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर हृदयनगर निवासी दो आरोपियों के कब्जे से कुल 27 लीटर अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध गरीब आधा दर्जन से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 110 सीआरपीसी के तहत पृथक से की गई।
No comments:
Post a Comment