मंडला 13 सितम्बर 2023
राज्य शासन गरीब, वंचित, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनसुनवाई के माध्यम से आवेदकों द्वारा बताई जा रही समस्या के जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में आते ही उन समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला 12 सितम्बर 2023 को आयोजित हुई जनसुनवाई में आया। ग्राम इमलीगोहान के अस्थिबाधित दिव्यांग हिम्मत मरावी ने ट्राईसाईकिल की समस्या से संबंधित आवेदन दिया। इसी प्रकार स्वामी सीताराम वार्ड मण्डला के अस्थिबाधित दिव्यांग बालकिशन बैरागी ने बैसाखी के लिए आवेदन दिया था। कलेक्टर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे ने दिव्यांग हिम्मत मरावी को ट्राईसाईकिल तथा दिव्यांग बालकिशन बैरागी को बैसाखी प्रदान की। दोनों ही आवेदकों ने अपनी समस्या का मौके पर ही निराकरण होने से जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment