राज्य लघु वनोपज संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

राज्य लघु वनोपज संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ (व्यापार एवं विकास) भोपाल के द्वारा मण्डला जिले में  संचालित प्रधानमंत्री  वन धन विकास केंद्रों के अध्यक्ष,सचिव, प्रभारी व तेंदुपत्ता समितियों के  प्रबंधक ,पालक अधिकारी एवंं सदस्यों को  लघु वनोपज संग्रहण,क्रय ,भंडारण व

मार्केटिंग से संबंधित  एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।प्रशिक्षण में पूर्व सामान्य वन मंडल एवं पश्चिम सामान्य वन मंडल मण्डला के अंतर्गत संचालित वन धन केंद्रों व तेन्दुपत्ता समितियों के 75  सदस्यों ने प्राप्त किया ।

प्रबंध संचालक जिला वनोपन यूनियन पूर्व/पश्चिम सामान्य मण्डला श्री नित्यानंतम एल. भा.व.से. की अध्यक्षता एवं उप प्रबंधक जिला वनोपज यूनियन पूर्व मण्डला श्री एन.डी. लोमस प्रभारी उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल की उपस्थिति में दिया गया ।  प्रशिक्षण सह कार्यशाला

का संचालन राज्य लघु वनोपज संघ (व्यापार एवं विकास) भोपाल के  बी एम यू यूनिट  से श्री   हरि कांत  गुप्ता, (मैनेजर बी एम यू) , अमित बहाने एवं  पी एम यू यूनिट से श्री सतेंद्र परस्ते जी के द्वारा दिया गया ।

डॉ. एम . वाय. खोखर वनोषधि प्रसंस्करण केंद्र प्रभारी द्वारा

प्रशिक्षण को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया ।

श्री बालसिंह ठाकुर प्रभारी वन धन केंद्र अंजनिया ने आवश्यक व्यवस्थाएँ किये ।अंत मे आभार प्रदर्शन श्री प्रवेश वराड़ी वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी निवास द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment