दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी अँचलों में ये कैसा विकास हुआ है जहाँ पर नगर के शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओ को इन दिनों स्कूल जाने वाले मार्ग पर परेशानीओ से गुजरना पड़ रहा है
तहसील एवं जन शिक्षा केंद्र बजाग अंतर्गत बैगाबाहुल्य क्षेत्र के मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओ एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ को कीचड़ से सने रास्ते से स्कूल जाना पड़ रहा हैं इस परेशानी को लेकर दो- तीन वर्षों से लगातार स्थानीय जन् प्रतिनिधि एव विभागीय अधिकारियों को भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा अवगत कराया जा चुका है पर कोई भी नतीजा नहीं निकला ।और स्कूली छात्राओं की समस्यायों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं गौरतलब है कि कन्या स्कूल में छठवीं से बारहवीं तक लगभग 400 सौ से ज्यादा छात्राये अध्ययन कर रही हैं जिन्हें स्कूल तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना होता है कई बार तो स्कूल के सामने पानी भरा होने के कारण फिसल कर छात्राएं कीचड़ में गिर भी जाती है जिससे उनकी ड्रेस खराब हो जाती है ऐसी स्थिति में पढ़ने वाली छात्राओ का कहना है कि उन्हें भारी परेशानियों की बीच शिक्षा अध्ययन करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि स्कूल जाते वक्त कीचड़ छिटकने से प्रतिदिन जूते मोजे तथा स्कूल यूनिफॉर्म गंदे हो जाते हैं स्कूल परिसर में खेलने का मैदान कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे इस विद्यालय की छात्राएं खेल भी नहीं पा रही हैं वहीं शिक्षक भी बताते हैं कि प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में कीचड़ भरे रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों को भी बुहुत ज्यादा परेशानियां होती है
इनका कहना
स्कूल जाने में छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत हो रही है इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच शंकर धुर्वे से कई बार सीसी रोड बनाने के लिए मांग की गई है परंतु आज तक किसी प्रकार से पहल नहीं की जा रही ।सम्मे लाल धुर्वे शिक्षक बजाग
इनका कहना
मेरी जानकारी में हैं बजट नहीं होने के कारण निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे हैं जेसे ही बजट आता हैं तो कार्य कराया जाएगा ।शंक्कर धुर्वे सरपंच बजाग रैयत
No comments:
Post a Comment