दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बम्हनी थाना में आ आने के बाद बम्हनी बंजर थाने में सालों से पेडिंग कई छोटे-बड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए उन पर जांच कर तुरन्त कार्रवाई कर मामले को खत्म कराया जा रहा है वहीं कई स्थानों पर अवैध शराब पकड़ कर आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया और बम्हनी बंजर थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपियों एवं वारंटियो के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान अंतर्गत वारंटियो की तलाश एवं लंबे समय से फरार चल रहें आरोपियों की धरपकङ किया जा रहा लगभग 10 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया बम्हनी बंजर नगर में जो सालों से बंद रही नो एंट्री जो पूर्व में हुई डोलोमाइट डंपर से स्कूल की छात्राओं के साथ घटना के बाद गंभीरता से लेते हुए बम्हनी थाना प्रभारी द्वारा नगर में स्कूल के टाइम में सुबह 9:30 से 11:30 व स्कूल की छुट्टी के समय 3:30 से 5:30 की गई है जो बम्हनी नगर में एक अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नो एंट्री चालू की गई ट्रैफिक जो कभी खत्म नहीं होने का नाम नहीं ले रही थी उसे बम्हनी बंजर नगर के मुख्य स्थल थाना से लेकर बस स्टैंड और सिविल लाइन तक बड़े वाहनों जैसे ट्रक ,हाईवे बड़ी वाहनों के लिए नो एंट्री चालू कर नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाया गया। इस तरह के कई मामलों जैसे कि अवैध शराब ,अवैध रेत, जुआ, सट्टा जैसे अन्य और भी मामले में तेजी से करवाई की जा रही है बम्हनी थाना प्रभारी व उनके समस्त स्टाफ थाना में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए नगर के लोगों ने तारीफ भी की है और लोगों को कहना कि ऐसा थाना प्रभारी के अ जाने से बम्हनी बंजर नगर में चोरी एवं अवैध कामों पर
हर दिन कार्यवाही की जा रही है
बम्हनी बंजर नगर के कुछ युवा ने थाना प्रभारी की की तारीफ
बम्हनी बंजर नगर के युवा नागरिक ईशु वंशकार जी द्वारा बताया गया कि नगर के थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर जी ने जब से थाना का पदभार ग्रहण किया है ही थाना में पदस्य होते ही नगर में चल रहे अवैध रेत ,जुआ माफिया व अवैध कामों पर जोरों पर हल्ला बोल दिया है क्योंकि नगर के लिए एक बहुत अच्छी पहल है*नगर के नागरिक समाजसेविक आशीष चंद्रोल (बिट्टू) जी*बम्हनी थाना क्षेत्र के थाना पुलिस व उनके स्टाफ को इस तरह के नगर में किए सराहनीय कार्य के लिए शाबासी देकर निरंतर इस तरह के अवैध कामों को पूर्णता बंद करने के लिए कहा। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। *नगर की नागरिक व समाजसेविक जानू बंशकार जी*नए प्रभारी जब से आए हैं जब से नगर के अवैध कामों पर हर दिन उनके द्वारा शक्ति से कार्यवाही की जा रही है अवैध शराब, जुआ, अवैध रेत इन सब के ऊपर शक्ति से कार्रवाई की जा रही है जब से थाना प्रभारी आये हुए है अवैध कम करने वाले माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी की प्रसन्नता की गई व इनके द्वारा थाना प्रभारी सहित स्टाफ को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment