"पेसा एक्ट के अन्तर्गत हो रहे है गांव को नशा मुक्त करने का प्रयास" - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 15, 2023

"पेसा एक्ट के अन्तर्गत हो रहे है गांव को नशा मुक्त करने का प्रयास"



रेवांचल टाईम्स - मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में पेसा एक्ट के तहत गाँव गाँव मे नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जहाँ पर अभियान की कार्यप्रणाली अब धरातल तक दिखने लगा है पेसा कानून का असर अब पेसा मोबिलाइजर संभाल रहे  है ग्राम की कमान 

       वही दिनांक 14/09/2023 को ग्राम पंचायत पोंडी मॉल के ग्राम चौरई में  मातृ शक्ति द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली गई, जिसे लेकर पहले ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित किया गया जिसमे सभी ग्राम जन ने सहमति दी,और ग्राम पेसा मोबिलाइजर अनामिका मरावी जी ने पेसा विषय को लेकर जानकारी भी दी और उनके नेतृत्व रैली का आयोजन भी किया गया। और लोगो को समझाई भी दी गई

No comments:

Post a Comment