रेवांचल टाईम्स - मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में पेसा एक्ट के तहत गाँव गाँव मे नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जहाँ पर अभियान की कार्यप्रणाली अब धरातल तक दिखने लगा है पेसा कानून का असर अब पेसा मोबिलाइजर संभाल रहे है ग्राम की कमान
वही दिनांक 14/09/2023 को ग्राम पंचायत पोंडी मॉल के ग्राम चौरई में मातृ शक्ति द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली गई, जिसे लेकर पहले ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित किया गया जिसमे सभी ग्राम जन ने सहमति दी,और ग्राम पेसा मोबिलाइजर अनामिका मरावी जी ने पेसा विषय को लेकर जानकारी भी दी और उनके नेतृत्व रैली का आयोजन भी किया गया। और लोगो को समझाई भी दी गई
No comments:
Post a Comment