पैसा एक्ट के अन्तर्गत ब्लॉक समन्वयक के दिशा निर्देशानुसार मोबिलाइजरो ने की समितियों के साथ बैठक एवं पेसा क़ानून की जानकारी दी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 15, 2023

पैसा एक्ट के अन्तर्गत ब्लॉक समन्वयक के दिशा निर्देशानुसार मोबिलाइजरो ने की समितियों के साथ बैठक एवं पेसा क़ानून की जानकारी दी



रेवांचल टाइम्स नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत फड़की माल में पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत भवन में बैठक का अयोजन किया गया जिसमें पैसा मोबिलाइजर मदन वरकड़े ग्राम पंचायत बनार , विपिन मार्को ग्राम पंचायत जेवरा, नीलम मार्को सिवनी माल, दुवेशी मरावी ग्राम पंचायत मलठार, जिसमे पैसा एक्ट के अन्तर्गत बैठक को आयोजन किया गया जिसमें मदन वरकड़े ग्राम पंचायत बनार के द्वारा पैसा एक्ट कब लागू हुआ और पेसा एक्ट के तहत समितियों के अधिकार है और मध्यप्रदेश में कितने जगह लागू हुआ इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और शांति एवं विवाद निवारण समिति ग्राम सभा समिति, मादक पदार्थ समिति,वन संसाधन समिति, भूमी प्रबंधन समिति तदर्थ समिति मातृ सहयोगनी समिति, लाड़ली बहना समितियों के बारे में एवं समितियों के कार्यों के बारे मै विस्तार से जानकारी दिए । पैसा मोबिलाइज़र मदन वरकड़े बनार, लक्ष्मणी ओयाम फड़की माल,  विपिन मार्को जेवरा, नीलम मार्को सिवनी माल , दुवेशी मरावी मल्ठार  इनके द्वारा सभी छत्रपति समितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं ग्राम में किस प्रकार कार्य करना है और समितियो के क्या कर्तव्य एवं दायित्व है इसके बारे मैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई

No comments:

Post a Comment