बम्हनी पुलिस पर रेत वाहनो से अवैध वसूली के आरोप वाहन मलिक ने एस पी से की शिकायत, आरक्षक करता है परेशान माँगता है पैसे.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 14, 2023

बम्हनी पुलिस पर रेत वाहनो से अवैध वसूली के आरोप वाहन मलिक ने एस पी से की शिकायत, आरक्षक करता है परेशान माँगता है पैसे....



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला एसपी के द्वारा अभी कुछ सप्ताह पहले ही जिले सभी थाना में पदस्थ आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षको को इधर से उधर किया है। जिससे थाना क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था बनी रहे है लेकिन स्थानांतरण के बाद प्रआरक्षक के इशारे पर आरक्षक पुरानी व्यवस्था यथावत चला रहे है। बम्हनी थाना में रेत की खदाने है। जो अभी हाल में नीलाम हुई। कुछ जगह भंडारण है। जिसकी आड़ में रेत का वैध अवैध परिवहन किया जा रहा है। आरोप है कि रायल्टी लेकर भी रेत परिवहन करने वाले वाहनो को पुलिस परेशान कर रही है। पुलिस की एंट्री नहीं देने वाले वाहन को पकड़ा जा रहा है और रायल्टी के समय गुजर जाने का टाइम दिखाकर चोरी का मामला दर्ज किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा से वाहन मलिक दीना चक्रवती पिता पंचम लाल 46 वर्ष निवासी बम्हनी बंजर ने शिकायत कर बताया है कि 12/9/2023 को करीब तीन बजे रेत भंडारण स्थल से ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड कर ऑन लाइन रायल्टी जनरेट की। परिवहन के दौरान बम्हनी थाना में पदस्थ आरक्षक यमुना सनोडिय़ा के द्वारा रेत का वाहन रोक लिया गया। रेत परिवहन की अनुज्ञा रायल्टी दिखाने पर आरक्षक यमुना के द्वारा वापस कर दी गई और कहा गया है कि ये रायल्टी अभी अवैध है पांच हजार रूपए देने पर ही  रायल्टी वैध होगी। काफी समय तक वाहन रोका गया। रूपए नहीं  देने पर थाने लेकर रेत चोरी का प्रकरण बना दिया। इसके पहले भी आरक्षक के द्वारा अन्य वाहन चालको व उनके मालिको से अवैध रूप से वसूली के मामले सामने आए है। यहां तक थाना क्षेत्र की सारी व्यवस्था व बेगारी आरक्षक के द्वारा की जा रही है। इस वजह से पुलिस की छवि खराब हो रही है। पीडि़त के द्वारा  एसपी से न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment