निवास जिले बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने दो दिन के निवास बंद की घोषणा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 15, 2023

निवास जिले बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने दो दिन के निवास बंद की घोषणा




 निवास बंद को लेकर मिल रहा है विशाल जनसमर्थन

 निवास को जिला बनाने गूंज रहा है एक ही नारा....

"टूटे टुकड़े पुनः मिलाओं,अब निवास को जिला बनाओं"।


रेवांचल टाईम्स - मण्डला निवास म.प्र.की सबसे पुरानी तहसील जो बर्ष 1984 से लगातार बहुप्रतिक्षित मांग निवास को  जिला बनाने की करते आ रहा है। किन्तु मांग पर सरकार द्वारा ध्यान न ही दिया जा रहा है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों की हुई बैठ मे सर्वमत से यह निर्णय लिया गया की दो  दिन निवास बंद रखा जायेगा।  निवास जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक  प्रदीप जैन ने बताया  कि दिनांक 17/09/23 रविवार, 18/09/23 सोमवार को दो दिनों के लिये किया जा रहा है। जिसमे आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी। 

        संघर्ष समिति ने आम  लोगों से आव्हान किया है की समस्त नगरवासी, व्यापारी बंधु, जनप्रतिनिधि, समस्त तहसीलवासियों तथा प्रस्तावित निवास  जिले के सभी समर्थकों से निवेदन है कि निवास नगर बंद की इस मुहिम में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर निवास जिले के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। 

         निवास जिला बनाओ संघर्ष समिति

No comments:

Post a Comment