संत रविदास कर्मण पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 11, 2023

संत रविदास कर्मण पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित




 

मंडला 11 सितम्बर 2023

                मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग भोपाल द्वारा संत रविदास स्मृति पुरस्कार नियमों के तहत संत शिरोमणि रविदास महाराज का सामाजिक जागरण, समरसता, सदभाव समाज सेवा तथा अध्यात्म के क्षेत्र में योगदान के लिये संत रविदास कर्मण पुरस्कार (रूपये 5 लाख नगद एवं स्मृति पट्टिका) मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्थापित सफल उद्यम, व्यवसायों में अग्रणी उपलब्धि प्राप्त एवं संत रविदास सामाजिक समरसता पुरस्कार (रूपये 2 लाख नगद एवं प्रसंशा पट्टिका) अनुसूचित जाति के हितों में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा करने वाले समाज सेवकों से विभागीय पोर्टल https://scdevelopmentmp.nic.in/ के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विभागीय पुरस्कार हेतु शासन द्वारा निर्धारित नियमावली उल्लेखित पोर्टल में उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment