रेवांचल टाईम्स - मंडला, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता तथा उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के और बेहतर अनुसंधान हेतु किया गया एकदिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।*
मंडला पुलिस एवं आवाज जन कल्याण समिति द्वारा आज दिन शनिवार दिनांक 16 सितम्बर 2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम मण्डला में थाने में संचालित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी एवं थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, जे.जे. एक्ट एवं मानव दुर्व्यापार विषय पर आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला व बाल अपराधों में त्वरित कार्यवाही व इन प्रकरणों में विभिन्न प्रावधानों तकनीकों और वैज्ञानिक साक्ष्यों का उपयोग कर, विवेचना को और बेहतर व गुणात्मक तरीके से करते हुए, अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी व कड़ी कार्यवाही की जा सके इसी उद्देश्य की गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा शुभारंभ करते हुए इस अवसर पर कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए हमें संवेदनशीलता एवं मानवीय पहलुओं का ध्यान रखते हुए समानुभूति पूर्वक व्यवहार प्रदर्शित करना चाहिए।
उक्त कार्यशाला में अलग अलग थानों में पदस्थ ऊर्जा डेस्क प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ को अतिथियों द्वारा महिला एवं बाल अपराधों में बेहतर अनुसंधान में विभिन्न प्रावधानों, नई तकनीको एवं विभिन्न साक्ष्यों का किस प्रकार से बेहतर उपयोग कर कार्यवाही की जाए इस संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें एडीपीओ श्री जितेंद्र सिंह द्वारा पॉक्सो एक्ट एवं उससे जुड़े पहलुओं के बारे में सभी को जानकारी दी। महिला संबंधी अपराधों में एफआईआर लेखन एवं अनुसंधान में किन बातों का ध्यान रखें आदि के बारे में बताया।
महिला डेस्क के कार्य उनके दायित्व एवं उनसे किस प्रकार का व्यवहार किया जाए और क्या कार्यवाही और बेहतर तरीके से की जाए इसके संबंध में डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा श्री पीयूष मिश्रा ने सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही किसी अपराध में पीड़िता के आने पर हम किस प्रकार का संवेदनशील व्यवहार प्रदर्शित करें और कार्यवाही में हमारी क्या भूमिका हो तथा अन्य संबंधित विभागों से भी किस प्रकार समन्वय स्थापित कर किस प्रकार बेहतर कार्रवाई की जाए इसका एक डेमो रोलप्ले भी उपस्थित प्रशिक्षुओं की विभिन्न टीम बनाकर किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में सभी को वर्तमान के साइबर अपराधों और विभिन्न केस स्टडी के अनुसंधान आदि के संबंध में भी अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
उक्त सफल कार्यक्रम में अधिकारियों एवं अतिथि विद्वानों जिनमें आवाज संस्था के राज्य समन्वयक नितेश व्यास, सत्यनारायण डेहरियाा जिला समन्वय द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी एवं आयोजन में सहयोग के लिए डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा मंडला श्री पीयूष मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment