मंडला 16 सितम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में 3 सत्रों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को गंभीरतापूर्वक समझें। प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत तथा मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ. टीपी मिश्रा ने निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले व्यय लेखा के संधारण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। विधानसभावार संपन्न हुए इस प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment