शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को किया याद... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 5, 2023

शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को किया याद...






रेवांचल टाईम्स - विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज बैचलर ऑफ वोकेशन इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी एवं पी जी डिप्लोमा इन गाइडेंस एन्ड काउन्सलिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम एवं नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को प्रवेश उपरांत "इंडक्शन प्रोग्राम" के तहत एक "परिचयात्मक परिचर्चा" कार्यक्रम का आयोजन के अवसर पर कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रो कपिल देव मिश्र ने कहा कि गुरु के सही ज्ञान एवम मार्गदर्शन से छात्र नए-नए आयाम एवम यश को प्राप्त करते है बिना गुरु ज्ञान के सब सुना होता है *

प्रो.अंजिला गुप्ता,संस्थापक कुलपति,जमशेदपुर विश्वविद्यालय(पूर्व कुलपति, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर)ने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि छात्रों को गुरु कब ज्ञान से प्रेरणा लेकर एक मिशन के रूप में कार्य करने से ही मंज़िल को प्राप्त होती है और इस रास्ते मे जो भी कठिनाइयां आती है उसको गुरु ज्ञान से दूर किया जा सकता है।आज के युवाओं को सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन जी के सिद्धातों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

प्रो सुरेंद्र सिंह, निदेशक, विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान ने शिक्षक दिवस एवम  नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को शुभकामनाये दिये।। शिक्षक दिवस के अवसर पर विभाग् के सभी छात्र- छात्राओं के द्वारा  सभी शिक्षकों सम्मान किया गया एवं शिक्षकों हेतु अपनी अपनी भावाव्यक्ति  को व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभाग ने डॉ अजय मिश्रा सभी अतिथियों का स्वागत किया।डॉ मीनल दुबे, ई.महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सुश्री प्रियंका सिंह, श्रीमती स्वाति रॉय, डॉ निशा डहेरिया,श्री नंद यादव छात्र विवेक मिश्रा,शौर्य शुक्ला,सार्थक असाटी,आयुष सिंह,सर्वज्ञ पाठक,मयंक कुमार,सत्यम शुक्ला, विलेट एंथोनी, भारती चौधरी,रमा तिवारी आदि सभी छात्र छात्राओं ने  सहभागीता की ।..सादर प्रकाशनार्थ..


कौशल विकास संस्थान, रा. दु. वि.वि.।

No comments:

Post a Comment