रेवांचल टाईम्स - मध्य प्रदेश के तमाम पटवारी अपनी मांगों को लेकर 28 अगस्त 2023 से प्रदेश व्यापी हड़ताल पर चले गए हैं वही सिवनी जिले के भी पटवारी हड़ताल पर पंडाल लगाकर बैठे हुए हैं वहीं सिवनी तहसील की एक महिला पटवारी और लखनादौन तहसील के एक पटवारी हड़ताल पर नहीं है शासन प्रशासन से अपनी मांग मनवाने का हड़ताली तरीका इन दोनों पटवारी को पसंद नहीं है और दोनो पटवारियो को छोड जिले के तमाम पटवारी शासन प्रशासन के कार्यो का विरोध करते हुए हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वहीं पटवारियों की हड़ताल को लेकर शासन प्रशासन अब गंभीरता दिखाने लगा है कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश के पत्र दिनांक 27 नवंबर 2023 के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को पटवारी की हड़ताल के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें जिलों में बड़ी संख्या में पटवारी दिनांक 28 अगस्त 2023 से हड़ताल पर होने का जिक्र किया गया है पत्र में लिखा गया है कि पटवारी को सौंप गए दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे पटवारी शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़ताल धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि विषय के संबंध में मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 22 नवंबर 2006 की प्रति को ध्यान आकृष्ट करें और इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन दोपहर 12:00 तक संलग्न प्रारूप में कर से अनुपस्थित पटवारी की जानकारी प्रेषित की जावे साथी सामान्य प्रशासन विभाग के संलग्न परिपत्र के अनुक्रम में अनुपस्थित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाए और आपके जिले में परीक्षा अवधि में पदस्थ पटवारी की सूची भी उपलब्ध कराई जाए कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख भोपाल से जारी पत्र में आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश संदीप यादव द्वारा पत्र जारी किया गया है वहीं प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन और समस्त संभागीय आयुक्त मध्यप्रदेश को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र प्रतिलिपि की गई है!
प्रदेश के पटवारियों की मांग जायज है हम मांग का समर्थन करते है पर प्रदेश के पटवारीयो द्वारा प्रदेश व्यापी हड़ताल की जा रही हम हडताल के समर्थक नही है।
""पटवारीयो की मांग जायज है और मांग पूरी होनी चाहिए। परन्तु अपनी मांगों को पूरी कराने का तरीका गलत है सरकार के खिलाफ हडताल पर जाना और सरकार के खिलाफ नारे लगाकर मांग पूरी कराने का तरीका समझ से परे हैं।""
सतीश सोनी
अध्यक्ष मध्य प्रदेश जागरूक पटवारी संघ
No comments:
Post a Comment