विधानसभा चुनाव को लेकर गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने किया विशाल अधिवेशन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 2, 2023

विधानसभा चुनाव को लेकर गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने किया विशाल अधिवेशन...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में दिनांक 2/09/2023 को रास्ट्रीय स्तर का कार्यकर्त्ता अधिवेशन किया गया जिसमे रास्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम, रास्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्याम सिंह मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोरते, प्रदेश महामंत्री हरेंद्र मार्को, जिला अध्यक्ष कमलेश तेकाम,एवं हजारों की संख्या मे गोंडवाना के जावाज़ सिपाही मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम ने बताया की आने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोंडवाना के पदाधिकारियों विशाल अधिवेशन किया गया और कल 3/9/23 को 11 बजे से विशाल आम सभा होगा महा रैली भी निकाली जाएगी जो शहर के अन्य मार्गो से होते हुए जेल ग्राउंड मंडला मे सभी लोग एकट्टे होंगे तेकाम ने बताया कि अन्य जिलों से भी कार्यकर्त्ता आने की संभाना है और जिले के कोने कोने से लोगों का ताँता लगना शुरू हो चुका है लगभग 50/60 हजार लोगों के आम सभा मे शामिल होने की संभावना है!

No comments:

Post a Comment