बसनिया बांध की निविदा को रोका जाए : डाक्टर मर्सकोले - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

बसनिया बांध की निविदा को रोका जाए : डाक्टर मर्सकोले




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विगत 27 अप्रेल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बबलिया क्षेत्र में आगमन के दौरान विधायक डाक्टर अशोक मर्सकोले द्वारा विभिन्न समस्याओ को लेकर एक जनमांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया था।उक्त मांग पत्र में बरगी जलाशय से लिफ्ट सिंचाई, बरगी और नर्मदा के तटीय क्षेत्र में थ्री फेज विधुत लाईन, चुटका एवं बसनिया बांध निरस्त करने आदि मुद्दे शामिल थे।नर्मदा घाटी विकास से संबंधित मांग वाले मुद्दो पर कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 02 मंडला द्वारा 28 अगस्त को एक पत्र भेजा गया।उक्त पत्र के कंडिका(4) में बसनिया बांध निरस्त करने को लेकर जबाव दिया गया है कि वर्तमान में परियोजना के निर्माण कार्य हेतू ठेकेदार एफकोन्स हिंदुस्तान (जी.व्ही),एफकोन्स हाउस 16,शाह इंडस्ट्रैल इस्टेट, वीरा देसाई रोड,मुम्बई से 24 नवम्बर 2023 को अनुबंध किया जा चुका है।एजेंसी द्वारा सर्वेक्षण एवं पर्यावरणीय स्वीकृति हेतू कार्यवाही की जा रही है।

विधायक डाक्टर अशोक मर्सकोले ने उक्त पत्र के जबाव में आज कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 02 मंडला को पत्र लिखकर मांग किया गया है कि बसनिया बांध परियोजना को लेकर भारी जन आक्रोश होने के बावजूद शासन द्वारा उक्त कार्ययोजना को लागू करना आदिवासियों से छलावा किये जाने जैसा है।उन्होने मांग किया कि बसनिया बांध परियोजना निर्माण हेतू जारी निविदा कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जावे।अन्यथा क्षेत्र की जनता भारी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी आवश्यक कार्यवाही हेतू भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment