थाना बीजाडांडी पुलिस ने 05 साल से फरार स्थाई वारंटी को जबलपुर से गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 13, 2023

थाना बीजाडांडी पुलिस ने 05 साल से फरार स्थाई वारंटी को जबलपुर से गिरफ्तार


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना बीजाडांडी में दिनांक 12/09/23 को थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक वर्षा पटेल की टीम द्वारा 12/09/2023 को टीम गठित कर 05 वर्ष पुराने स्थाई गिरफ्तारी वारंटी अभिताभ शुक्ला पिता स्व. श्री कृष्ण कुमार शुक्ला उम्र 57 वर्ष  निवासी 261 महानद्दा नार्सिंग वार्ड रोड़ थाना मदन महल जिला जबलपुर की तलाश पता साजी दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी अभिताभ शुक्ला, संजीवनी नगर जिला जबलपुर मे उपस्थित मिलने पर समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है । जिसमे थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक वर्षा पटेल, उनि राहुल तिवारी, प्र.आऱ. 374 चैन सिंह कुलस्ते, आऱ. 248 जय सिंह, आऱ. 383 अमित पाण्डे की विशेष भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment