केवलारी से ग्राम सभा ही उठकर पहुंच गई डी ई ओ कार्यालय जर्जर स्कूल भवन को लेकर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 16, 2023

केवलारी से ग्राम सभा ही उठकर पहुंच गई डी ई ओ कार्यालय जर्जर स्कूल भवन को लेकर





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया विकासखंड के  ग्राम केवलारी से ग्रामीण बुधवार को चल‌ रही ग्राम सभा से ही उठकर सैकड़ों की संख्या में  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने मंडला पहुंचकर दिन भर बैठे रहे।समाजसेवी पी.डी.खैरवार और सहजान परस्ते ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल चाल जाना तो पता चला कि,केवलारी ग्राम में हाई स्कूल वर्षों से संचालित है।अब यहां  पर एक शाला‌ एक परिसर यानी कक्षा 1 से लेकर 10 तक कक्षाएं संचालित हैं। लगभग 150 छात्र पढ़ाई करते हैं। यहां पर जिस भवन में स्कूल संचालित हो रहा है उस भवन की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।कमरे पर्याप्त तो हैं ही नहीं।जितने उपलब्ध हैं वह भी जर्जर हो चुके हैं। बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। जिला मुख्यालय पहुंचे पालकों  तथा ग्राम पंचायत के जन्म प्रतिनिधियों का कहना है, कि वर्तमान में करोड़ों की स्वीकृति से भवन निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए बड़ी से बड़ी जगह की सख्त जरूरत है। जहां पर पर्याप्त भवन, शिक्षक आवास, भविष्य में छात्रावास भवन,खेल मैदान, बगीचे आदि का इंतजाम हो सके। भवन के लिए ऐसी जगह भी ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है,परंतु गांव के ही कुछ लोग ऐसी जगह में भवन बनवाना चाहते हैं। जहां पर मुश्किल से आधा एकड़ ही जमीन सरकारी है। जहां पर सिर्फ और सिर्फ स्कूल भवन मात्र बनाया जा सकता है। स्थान अभाव के कारण शिक्षक आवास,खेल मैदान, बागवानी, छात्रावास जैसी अन्य सुविधाएं वहां पर नहीं दी जा सकतीं। इस विषय को लेकर ग्रामीण चाहते हैं,कि बड़ी जगह जहां पर उपलब्ध है भवन वहीं पर बनाया जाए।ताकि भविष्य में इस शाला परिसर के लिए आवश्यक समस्त सुविधाओं के लिए जमीन की समस्या ना आए।इसी मांग को लेकर ग्राम केवलारी से  बुधवार को चल रही ग्राम सभा पूरी की पूरी उठकर सीधे जिला मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई और जिला शिक्षा अधिकारी के सामने इस समस्या को लगभग चार बजे के बाद रखने का मौका मिला। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया भी है,कि जिला शिक्षा अधिकारी से आश्वासन भी मिला है, ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान वह जल्द करेंगे तब जाकर ग्रामीण गांव के लिए वापस हो सके।अब देखना यह है,कि ग्रामीणों की इस तरह से आपस में विवादास्पद समस्या का समाधान विभाग किस तरह निकाल सकता है।जो समाधान सख्त जरूरी भी है।

No comments:

Post a Comment