मनरेगा मेट महासंघ ने सीएम के नाम सौपा ज्ञापन , भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन करने पहुँचे हज़ारों मेट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

मनरेगा मेट महासंघ ने सीएम के नाम सौपा ज्ञापन , भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन करने पहुँचे हज़ारों मेट





दैनिक रेवांचल टाइम्स -  अपनी विभिन्न माँगो को लेकर प्रदेश के   ग्राम पंचायत मनरेगा मेट महासंघ ने भोपाल के नीलम पार्क के मंच में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में उनकी मांग है कि नियमित  मासिक मानदेय, सविंदा कर्मी का दर्जा ,निश्चित काम,  , समाजिक सुरक्षा बीमा की सुविधा दी जाए , वही संगठन का कहना है अगर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा हमारी मांगे पूरी नही की गई तो हमारे संगठन उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी पूरी शाशन की होगी । इस कार्यक्रम में भोपाल नीलम पार्क में प्रदेश भर से ग्राम पंचायत के मेट हजारों की संख्या में शामिल होने पहुँचे थे। और कार्यक्रम के दौरान मेट महासंगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो से ग्राम पंचायत के हर काम लिए जाते हैं।  शौचालय , कपिल धारा कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण, मेढ़ बंधान लाडली बहना योजना के साथ हमसे ग्राम पंचायत के सभी कार्य हमसे कराए जाते है। और जितना कार्य हम लोगो से लिया जाता है। उस हिसाब से शाशन द्वारा हम मेट लोगो को सुविधा नही दी जा रही हैं। जिससे हमको आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ये हमारी प्रति सरकार का सरासर अन्याय है। और हम मेट लोग परेशान होते।   प्रदेश भर से ज्ञापन सौपने आए लोगो के बीच भोपाल पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के पदाधिकारी पहुँचे।और महा संगठन मेट को उनकी मांगें पूरी होने का आश्वासन दिया। भोपाल कार्यक्रम में जहाँ पूरे प्रदेश के मेट पहुँचे थे। वही डिंडौरी।  जिले के गाड़ासरई बरगांव से सैकड़ों मेटो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,

No comments:

Post a Comment