दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला ने संत निरंकारी भवन के सामने स्थित पार्टी के नवीन कार्यालय में मंगलवार 22 अगस्त 2023को पत्रकार वार्ता का सफल आयोजन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव,लोकसभा अध्यक्ष पी.डी.खैरवार, लोकसभा उपाध्यक्ष डी.डी.कुम्हरे जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते,मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव,मंडला ब्लॉक प्रभारी अजय उईके,वरिष्ठ पदाधिकारी सोमनाथ पंद्रे ने संयुक्त रूप से बताया है,कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जनता के लिए गारंटी कार्ड सतना के टाटा मोटर्स हाल में आयोजित जन संवाद में सार्वजनिक किया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने गारंटी कार्ड दिखाते हुए बताया है,कि आगामी चुनाव में मध्य प्रदेश के समस्त 230 सीटों में प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। समस्त सीटों में जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी जनहितैषी सरकार चलाने के उद्देश्य से जनता के नाम वर्तमान में नौ गारंटियां दी गई हैं। शेष गारंटी बहुत जल्द सामने आ जाएंगी। अब तक जारी गारंटी कार्ड के अनुसार 10 लाख सरकारी नौकरियां और ₹ 3000 मासिक बेरोजगारी भत्ता,सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्की नौकरी देना, संविदा ठेका प्रथा बंद करना , हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा देना सरकारी स्कूलों को शानदार बनाना,अस्थाई शिक्षकों को रैगुलर शिक्षक बनाना, 300 यूनिट बिजली 24 घंटे मुफ्त एवं घरेलू बकाया बिल नवंबर 2023 तक माफ करना, एक फोन पर सरकारी कर्मचारी के द्वारा घर आकर सरकारी काम पूरा करना,मध्य प्रदेश के सेना और पुलिस में शहीद होने वाले जवानों के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देना, हर गांव और वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक बनाकर जांच,दवाइयां एवं अन्य सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराना, बुजुर्गों को उनकी पसंद की तीर्थ यात्रा कराना आदि मुख्य रूप से गारंटरयां दी गई हैं।शेष गारंटियां भी बहुत जल्द सार्वजनिक की जाने वाली है मध्य प्रदेश की जनता पर विश्वास करते हुए अपील भी की गई है,कि इन दी हुई गारंटियों की तुलना अन्य राजनीतिक पार्टियों की घोषणाएं और वचन पत्र से करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में विचार जरूर करेगी।बताया गया है,कि मुख्य रूप से बी जे पी और कांग्रेस पार्टी वाले आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में लागू योजनाओं को तोड़मरोड़कर अपनी योजना बताते फिर रही हैं। पूछे गए सवालों के जवाब में यह भी बताया गया है,कि पार्टी ने मनगढ़ंत गारंटी नहीं दी है। विगत पंचवर्षीयों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार तीन-तीन बार लगातार बनते आ रही है। एक साल पहले पंजाब में भी पार्टी की सरकार बनी है। दोनों सरकारें इसी तरह की गारंटियों को पूरा करने के लिए योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिससे इन राज्यों की जनता का विकास आजादी के बाद के वर्षों से भी ज्यादा अल्प समय में ही दिखाई दे रहा है। ठीक इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी जनता को विकास से सीधा जोड़ने वाली योजनाएं चलाई जाने की आवश्यकता है। जो मध्य प्रदेश में भी सरकार बनने पर जनता का सीधा-सीधा विकास करने वाली योजनाएं बनाई जाएंगी। पार्टी के विधायक प्रत्याशियों के चयन से संबंधित सवाल करने पर बताया गया है, कि यह निर्णय पार्टी हाई कमान के द्वारा लिया जाएगा ।जिला संगठन की सहमति चाहे जाने पर जिला संगठन अपनी सहमति ऐसे संभावित प्रत्याशी पर मुहर लगाएगा जो पार्टी के हित में पहले से काम कर रहा हो जनता के बीच में दुख दर्द बांटते आ रहा हो ,पार्टी की विचारधारा के अनुसार हमेशा चलते रहने वाला हो। हाल ही में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को निष्कासित किए जाने के सवाल पूछे जाने पर जवाब में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के द्वारा पिछले 6 महीने पहले संगठन का गठन किया गया था जिसमें अन्य पदों के अलावे जिला अध्यक्ष भी नियुक्त हुए थे। जिला अध्यक्ष पद पर पंकज सोनी को नियुक्त किया गया था। पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी बी एस. जून एवं प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के संयुक्त हस्ताक्षर से अगस्त 2023 में पंकज सोनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। जिसके पीछे कारण पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाया जाना बताया गया है।यह भी बताया गया है,कि पंकज सोनी के द्वारा अभी भी बिंझिया स्थित अपनी दुकान के सामने पार्टी का बैनर लगा रखा है। जिला मुख्यालय में जगह-जगह पार्टी के खिलाफ होर्डिंग लगाई गई है। जो उचित नहीं है। पिछले सप्ताह में जिला संगठन की बैठक के दौरान वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अरविंद परस्ते लोकसभा सचिव का प्रस्ताव पारित भी कर लिया गया है।जिनके मार्गदर्शन में पार्टी काम कर रही है।
अब संत निरंकारी भवन के सामने कटरा रोड में आम आदमी पार्टी के नवीन कार्यालय से पार्टी का संचालन किया जाएगा।
जिले की जनता से अपील भी की गई है,कि पार्टी के द्वारा जारी गारंटी कार्ड को आगामी समय में मध्यप्रदेश सरकार की योजना मानकर पार्टी के झाड़ू छाप पर मतदान करके मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार अवश्य
No comments:
Post a Comment