खेत जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला भालू के हमले से ग्रामीण हुआ घायल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 19, 2023

खेत जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला भालू के हमले से ग्रामीण हुआ घायल

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला वनांचल जनपद पंचायत मवई 19 अगस्त 2023 दिवस शनिवार सुबह 7:00 बजे की घटना के संबंध में ग्राम पंचायत मेढ़ा से 4 किलोमीटर की दूरी पर बदवार गांव में गुलाब सिंह पिता का नाम परमसुख जाति  गोड़ जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष अपने घर बदवार से खेत देखने आज सुबह 7:00 बजे गया था जो जंगल से लगा हुआ है अकस्मात उक्त व्यक्ति पर भालू का हमला हुआ 



जिससे गुलाब सिंह बुरी तरह से घायल हो गया घायल को इलाज हेतु एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी अब वह किराए की गाड़ी से अस्पताल पहुंच गए हैं इस संबंध में उनके पुत्र से बात किए जाने पर पता चला है कि -कई बार एंबुलेंस के लिए फोन लगाया लेकिन अभी तक एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली है हम निजी गाड़ी करके अस्पताल पहुंच गए हैं घटना की जानकारी वन विभाग एवं पुलिस विभाग को दे दी गई है।




No comments:

Post a Comment