दैनिक् रेवांचल टाइम्स बजाग नगर मे 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थानों मे आन वान शान के साथ तिरंगा लहराया गया नगर के शास. उत्कृस्ट एवं मॉडल विद्यालय परडिया डोंगरी, शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाष चंद्र इंग्लिश मीडियम स्कूल, जनपद पंचायत ,थाना बजाग,बी आर सी भवन,वि. ख.शिक्षा कार्यालय, परियोजना कार्यालय्,वन परीक्षेत्र कार्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,ग्राम पंचायत बजाग माल,बजाग रैयत के आलावा राजनैतिक पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस कार्यालय मे गौरवशाली ढंग से ध्वजारोहण किया गया इस मोके पर नगर मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया स्वतंत्रता दिवस की सुबह से ही स्कूली बच्चों मे राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह देखा गया ।छात्र छात्राएँ विद्यालयीन पोशाको मे सजकर विद्यालय पहुचे एवं हजारों की संख्या मे सभी बिद्यालयों के बच्चों ने एकजुट होकर सयुंक्त रूप से बेंड बाजे मे देशभक्ति गाने की धुन पर भारत माता के जय कारो के साथ नगर मे कतार वद्ध रूप से प्रभातफेरी निकाली तत्पश्चात् स्थानीय विद्यालयों मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल हुए नगर के परडिया डोंगरी स्थित शास.उत्कृस्ट विद्यालय बजाग शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय,सुभाष चंद्र स्कूल मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जहा स्कूली छात्र छात्राओं ने वढ़ चढ़कर भाग लिया और मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, उत्कृस्ट एवं मॉडल बिद्यालय की प्रभात फेरी नगर मे आकर्षण का केंद्र रही यहां एक ही स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राओ की लगभग एक किमी लम्बी कतार देखी गई। पूरे आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक,जनमानस तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ,इस अवसर पर गोरखपुर रोड पर स्थित सुभाष चंद्र इंग्लिश मीडियम स्कूल मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जहा विद्यालयीन नोनिहाल बच्चों ने शानदार नृत्यो की प्रस्तुति दी। नाटको के माध्यम से देशप्रेम् का संदेश दिया, इस दौरान नन्हे बच्चों की टोली ने शानदार कार्यक्रम पेश किया जिन्हे आकर्षक इनाम दिया गया। मुख्यालय के समीपी ग्राम बिक्रमपुर,व बिलाईखार मे भी आजादी के पर्व पर ग्राम पंचायत एवं शास. स्कूलों मे ध्वजारोहण किया गया ।ग्राम बिक्रमपुर मे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों ने शानदार सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।आयोजन के दौरान सरपंच शोभित मरावी,रवि सोनी,रविन्द्र सारथी, तथा ग्राम के नागरिक एवं बिद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
Wednesday, August 16, 2023

नगर मे स्वतंत्रता दिवस की रही धूम ,शान से लहराया तिरंगा
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment