पुलिस थाना कोतवाली मंडला के क्षेत्र में आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, August 14, 2023

पुलिस थाना कोतवाली मंडला के क्षेत्र में आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला अपराध क्रमांक 261/ 2019 धारा 25b आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी वारंटी सचिन पिता श्री देवेंद्र तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी झंडा चौक राजीव कॉलोनी जिला मंडला को आज दिनांक 14 अगस्त को प्रभात गस्त के दौरान मुखबिर सूचना पर अवैध हथियार लिए डरा धमकाकर गंभीर वारदात घटित करने की फिराक में घूमते पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जप्त किया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।आरोपी चार वर्ष पुराने मामले में फरार चल रहा था जिसे थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान रक्षक रविंद्र, आरक्षक नवीन यादव, योगेश सरोते, सैनिक मुन्ना लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही 

No comments:

Post a Comment