दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में दिनांक 23 अगस्त 2023 बुधवार ' मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के प्रयोजन से शासकीय महाविद्यालय मवई के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन शासकीय स्नातक महाविद्यालय मवई (मंडला) के प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में "व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयाम" विषय पर किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर संतोष जाटव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न हुआ ,जिसमें डॉक्टर विपुल व्यास द माइंड एकेडमी के निर्देशक (मुंबई ) एवं डॉ फ्रांसिस वैध, श्रीमती सरजबा शिक्षण महाविद्यालय मुंबई की प्रोफेसर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित हुए । डॉ विपुल व्यास ने लक्ष्य निर्धारण पर एवं डॉ फ्रांसिस वैध ने मोबाइल की लत से छुटकारा पाने एवं समय प्रबंधन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ अर्चना डेनियल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सहसंयोजक राजेंद्र सोनवानी ने प्रमुख वक्ता की उपलब्धियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर -
डॉ मनीष सिंह, आशीष चतुर्वेदी,वंदना उरकुडे ,धारणा कनौजिया, दयानंद प्रजापति, गौरी शंकर गोरे ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment