चक्रवर्ती समाज जिला मंडला के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न , बलराम चक्रवर्ती हुए विजयी एवं युवा वर्ग से नीरज ने मारी बाजी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, August 20, 2023

चक्रवर्ती समाज जिला मंडला के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न , बलराम चक्रवर्ती हुए विजयी एवं युवा वर्ग से नीरज ने मारी बाजी



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला '20 अगस्त 2023 रविवार चक्रवर्ती समाज जिला मंडला के तत्वाधान में आज सीनियर एवं युवा जिला अध्यक्ष का चुनाव चक्रवर्ती मैरिज गार्डन बमनी बंजरमैं संपन्न हुआ मंडला जिले के लगभग 25 - 30 गांव सेआए हुए लगभग 1000 स्वजातीय बंधुओ ने मिलकर जिला सीनियर एवं युवा अध्यक्ष का चुनाव किया जिला अध्यक्ष के लिए बलराम चक्रवर्ती एवं गया प्रसाद चक्रवर्ती के मध्य इसके साथ ही युवा अध्यक्ष पद के लिए नीरज चक्रवर्ती एवं राजकुमार चक्रवर्ती के मध्य मतदान किया गया ।बलराम चक्रवर्ती जी जिला अध्यक्ष पद पर  विजई हुए एवं युवा अध्यक्ष पद पर नीरज चक्रवर्ती ने बाजी मारी |प्रजापति समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने इनकी जीत पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

No comments:

Post a Comment