केवलारी में त्योहार आते ही खाद्य सामग्री बेची जा रही नकली, केवलारी खाद्य निरीक्षकों लापरवाही से बढ़ने लगा इनका व्यापार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

केवलारी में त्योहार आते ही खाद्य सामग्री बेची जा रही नकली, केवलारी खाद्य निरीक्षकों लापरवाही से बढ़ने लगा इनका व्यापार...


रेवांचल टाईम्स - अगर आप बाजार से खाद्य पदार्थ खरीदने जा रहे हैं तो पहले उसकी जांच परख कीजिए। हो सकता है कि जो खाद्य पदार्थ खरीदने जा रहे हों वह नकली हो और आपकी सेहत व जायका बिगाड़ दे। इन दिनों शहर से लेकर गांव का बाजार नकली खाद्य पदार्थ से भरा हुआ है। इस पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य सरकार ने खाद्य व अपमिश्रण विभाग के निरीक्षकों की नियुक्ति कर रखी है, लेकिन पिछले एक साल से किसी भी नकली खाद्य पदार्थ बेचनेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।


ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान से भरा पड़ा बाजार


अगर आप ब्रांडेड सामान खरीद रहे हैं तो भी सावधान रहिए, क्योंकि इसकी भी नकल बड़े पैमाने पर की जा रही है। वहीं खाद्य पदार्थ भी घटिया बिक रहा है। पिछले दिनों केवलारी बाजार में पत्रकारों की टीम ने एक नामी दुकान पर छापा मारा तो, ब अन्य सामान बनानेवाली कंपनी पर छापा मारा तो नकली मेवे के साथ साथ बिना सत्यपित खाद्य वस्तु बाजार का घटिया सामान पिस कर मसालों में पैक किया जा रहा था। मेवा मसालों की यहां शहर से लेकर गांव तक जमकर बिक्री होती है। वहीं केवलारी ग्रामीण में बिस्कुट से लेकर सरसों तेल भी नकली व घटिया बेचा जा रहा है। शुद्ध सरसों तेल खरीदना किसी भी ग्राहक के लिए चुनौती है, क्योंकि बाजार में हर ब्रांड का नकली सामान भरा पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय में ही कई लोग ऐसे हैं जो नकली सरसों तेल बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। जनचर्चा से पता चला की घटिया तेल मंगाकर यहां बोतलों व पाउच में पैकिंग की जा रही है। मोटे कमीशन के लालच में दुकानदार ग्राहकों को नकली सामान आसानी से थमा दे रहे हैं। रैप सीड व ब्रान से निकले तेल में सरसों का एसेंस डालकर उसे सरसों तेल के रूप में खपाया जा रहा है। वहीं खेसारी की दाल को चने की दाल में फेंट कर बेचने की भी बात कही जा रही है। इन धंधेबाजों के बारे में सबसे जनता का तो ये भी कहना हैं की जिले में योगदान देनेवाले खाद्य निरीक्षकों को जानकारी मिलती है पर कार्यवाही न होने के कारण निर्भिक होकर नकली खाद्य पदार्थ बेचने का धंधा करने लगते हैं। बताया जाता है कि नकली खाद्य पदार्थ बनाने का धंधा सबसे ज्यादा क्षेत्र के कई दुकानदार ऐसे हैं के आसपास के इलाकों में गुपचुप तरीके से चल रहा है।


हमारे सामने कुछ दुकानों की शिकायते मिली है हम सैंपल लेकर जांच करेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी अभी मेरी ड्यूटी सीएम कार्यक्रम जबलपुर में लगी है

:- खाद्य निरीक्षक केवलारी

No comments:

Post a Comment