रेवांचल टाइम्स |घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें घुघरी एवं आस पास के क्षेत्रों से मरीज आये हुए थे जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध डाक्टर विजय आनंद मरावी एवं उनके साथ आये हुए प्रशिक्षित डाक्टर भी सम्मलित हुए जिनमें कई प्रकार के विशेषज्ञ सम्मलित हुए जिन्होंने घुघरी क्षेत्र की जनता का हाल भी जाना और उनको होने वाली असुविधा को भी ध्यान में रखकर उनका उपचार किया गया
जिनमें रक्तचाप और ह्रदय रोग एवं अनेक उपचार जिनके लिए महंगी फीस के साथ महंगी सुविधा भी शामिल है.
लेकिन डाक्टर विजय आनंद मरावी के द्वारा उनका उपचार नि: शुल्क किया गया
जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध अमित साहू
पंकज असाटी और अन्य डाक्टर उपस्थित रहे..
इनका कहना है
हमने शिविर का आयोजन हर तहसील और गांव में केंप लगाकर इलाज किया जा रहा है ताकि जो लोग बड़ी बीमारी से पीड़ित है और बड़े अस्पताल नहीं जा पाते उनको वही सुविधा और बड़े बड़े डाक्टर की टीम उनके पास आकर उनका उपचार कर सके ।
डॉ.विजय आनंद मरावी
Congratulations
ReplyDelete