निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, August 13, 2023

निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन



रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिले के विकास खण्ड नैनपुर में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से अम्मा सावित्री देवी शर्मा जी की याद में विशेष जनरल सत्संग का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन नैनपुर मे जबलपुर से आये संत जी.एस.तोड़ीवाल जी के सानिध्य में संपन्न हुआ, जबलपुर से आये संत तोडीवाल जी ने बताया की अम्मा  सावित्री देवी शर्मा जी का जीवन पूर्णत: सद्गुरु के चरणों में समर्पित था उनसे हमें हमेशा से यही शिक्षा प्राप्त हुई है कि सेवा सत्संग सिमरन करते हुए इस जीवन को सफल बनाना है, संत ने सद्गुरु के पावन वचनों से सभी को संबोधित किया की कुछ भी बनो मुबारक है पर पहले इंसान बनो अंत में संत ने सभी के भले की कामना करते हुए अपने पावन वचनों से सभी को निहाल किया, मंच संचालन जयराम कटियार ने किया सत्संग की सुंदर व्यवस्था गोपाल ठाकुर, कैलाश कटियार, मोनू महलवंशी द्वारा की गई, संगत में मुखी महात्मा ज्वाला प्रसाद शर्मा, कृष्णा महलवंशी, हासानंद कटियार, राजेश श्रीवास्तव मूरत सिंह राजपूत विजय कोटवानी आदि संगत, सेवादल के महात्मा व बहने उपस्थित रहे। ।


No comments:

Post a Comment