शिक्षक ने घर पर लटकाया उल्टा तिरंगा...दो साल पूर्व स्कूल मे भी उल्टा ध्वज फहराया था - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 19, 2023

शिक्षक ने घर पर लटकाया उल्टा तिरंगा...दो साल पूर्व स्कूल मे भी उल्टा ध्वज फहराया था





दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेशे से एक शासकीय शिक्षक ने शर्मसार करने वाली हरकत को अंजाम दिया विकास खंड के ग्राम विक्रमपुर  के भदरा टोला प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक चतुर दास मानिकपुरी ने अपने पद की गरिमा को तार तार करते हुए 15 अगस्त के दिन ग्राम विक्रमपुर मे स्थित अपने निज निवास की छत पर एक पाइप के सहारे  उल्टा झंडा लटका कर देश की आन वान शान और लोगो की जान कहे जाने बाले तिंरगे का घोर अपमान कर डाला।ऐसा नही है की इस शिक्षक के द्वारा तिरंगे का अपमान किये जाने की यह पहली करतूत  नही है। दो से तीन बर्षो पूर्व भी इसी शिक्षक ने ग्राम अंगई के शासकीय स्कूल मे पदस्थ रहते हुए भी राष्ट्रीय पर्व पर उल्टा ध्वज फहराया था इस कृत्य पर ग्रामीणो की शिकायत पर शिक्षक पर मामला भी दर्ज किया गया था जिसके बाद भी शिक्षक ने पहली गलती से  सबक नहीं लिया और दुसरी बार उल्टा झंडा फहराने की पुनरावृति कर डाली। जानकारी के अनुसार पंद्रह अगस्त की पूर्व संध्या से ही शिक्षक ने तिरंगे को उल्टा लटका दिया था जो की बारह से चोदह घंटे तक ऐसे हीं लटकता रहा ।फिर भी शिक्षक ने इस पर गौर नहीं किया। ग्रामीणो की नजर इस पर गई तो उन्होंने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।   शिक्षक के इस कृत्य से नाराज कुछ लोगो का कहना है की उल्टा तिरंगा फहराना शिक्षक का शौक तो नहीं।बहरहाल देखना तो यह है की तिरंगे एक दोवारा अपमान करने वाले इस शिक्षक पर क्या कार्यवाही होती है।


No comments:

Post a Comment