ब्रेकिंग न्यूज़....नेशनल हाईवे तीस मंडला जबलपुर में ग्रामीणों ने किया चका जाम.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 17, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़....नेशनल हाईवे तीस मंडला जबलपुर में ग्रामीणों ने किया चका जाम....



रेवांचल टाइम्स - मंडला आज सुबह से थाना टिकरिया के अंतर्गत नेशनल हाईवे तीस ग्राम मैली में ग्रामीणों ने चका जाम कर दिया है वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मैली के निवासी की एक युवक की मृत अवस्था में थाना वीज़ादांडी के अंतर्गत लाश मिली थी जिसे पुलिस द्वारा अज्ञात जानकर कर उसे कफ़न दफन कर दिया गया दो दिन के पश्चात लाश की शिनाख्त ग्राम मैली थाना टिकरिया के निवासी की जानकारी लगी अब ग्रामीणों ने दफन लाश की माँग को लेकर चका जाम कर दिया है वही मौके में जिला पुलिस बल मौजूद।

No comments:

Post a Comment