जीत हार से परे रहकर खेल भावना जागृत करना चाहिए, एक दिवसीय साल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, August 26, 2023

जीत हार से परे रहकर खेल भावना जागृत करना चाहिए, एक दिवसीय साल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन



रेवांचल टाईम्स - मंडला, दिनांक 26 अगस्त दिन शनिवार को निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडला में एक दिवसीय जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी मंडला के मार्गदर्शन एवं निर्मला स्कूल के प्राचार्य के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शाला के प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर उप्राचार्य सिस्टर क्लारा मुख्य अतिथि में इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हैंडबॉल पेनल्टी शूट के साथ किया गया उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमें न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं साथ-साथ हमें सामाजिक भाईचारा और एकता को सीखने का अवसर प्रदान करते हैं हमें प्रतिभागियों को जीत हार से परे रहकर खेल के नियमों और खेल भावनाओं के साथ में भाग लेकर आगे एक स्वस्थ खेल भावना जागृत करना चाहिए इस प्रतियोगिता में बालिका 14 ,17, 19 आयु वर्ग के बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समस्त चयनित खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में मंडला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त पीटीआई सोनम कछवाहा सत्यम बर्मन ब्रिजमी  बैरागी योकेश मिश्रा प्रखर पटेल शोभना कछवाहा कमलेश रजक समीर खान रितु चंद्रोल एवं हैंडबॉल खिलाड़ी आसिम खान अनमोल साहू ओम सोनी योगेश यादव ने अपना संपूर्ण योगदान दिया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment