जनपद पंचायत नारायणगंज के अध्यक्ष आसाराम भारतीय ने निवास विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने कमर कस ली है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

जनपद पंचायत नारायणगंज के अध्यक्ष आसाराम भारतीय ने निवास विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने कमर कस ली है


 दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला उनका कहना है कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय मतदाता उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं लगभग 20 सालों से निवास विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय आसाराम  सहज सरल और युवा नेता में गिने जाते हैं लगातार बैठक दौरा आदि के दौरान उन्हें जन समर्थन मिल रहा है इसी तरह स्व सहायता समूह के अध्यक्ष से लेकर पत्ता फड मुंशी सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा में प्रदेश से कोषाध्यक्ष भी रहे इसी तरह सफर विवादित नेता जमीनी हकीकत परिचित सुख-दुख मैं हमेशा साथ खड़ा रहने वाले नेता भाई आसाराम भारतीया अब क्षेत्र क्रमांक 106 निवास विधानसभा से चुनाव 2023 में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment