हम फाउंडेशन ने किया ध्वजारोहण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 15, 2023

हम फाउंडेशन ने किया ध्वजारोहण



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला- स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त को हम फाउंडेशन भारत सामाजिक संगठन जिला मंडला के पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय कार्यालय महाराजपुर मंडला में ध्वजारोहण किया गया । हम फाउंडेशन लगातार तीन वर्षो से मंडला जिले के सामाजिक कार्यों में आगे है। पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा समर्पित रहा है जो प्रतिवर्ष गड़तंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे। आज का ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुम्हरे जी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में बी के राय जी, राजेश मिश्रा,अखिलेश सोनी,मुकेश कछवाहा,श्रीकांत कछवाहा,अशोक नाविक,गणेश पटेल, मोहपत रघुवंशी,विकास मोंगरे,ऋषि राय,विनोद चौधरी,देवेंद्र झरिया,विकास केवट,महाराजपुर एस आई राजेश पाल जी पूरी टीम के साथ,महिला शाखा से रेखा परते,संगीता मरावी, नाहिद तब्बसूम,निशा बर्मन,सारिका उसराठे जी सहभागिता दी आज के ध्वजारोहण में,

No comments:

Post a Comment