शिक्षिका ने स्कूल के बच्चों को दिया डेक्स बेंच का उपहार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 16, 2023

शिक्षिका ने स्कूल के बच्चों को दिया डेक्स बेंच का उपहार





दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया शासकीय शिक्षिका पूजा डोंगरे मण्डला ज़िले के बिछिया तहसील के ग्राम ख़ैराकी में शासकीय शिक्षक के तौर पर पदस्थ है, शासकीय सेवा के 10 साल पूर्ण करके ये 11 वे वर्ष के पायदान में कदम रख चुकी हैं और 10 साल से लगातार पूजा डोंगरे ज़रूरतमंद बच्चो और ग्रामीणों के लिए सहायता करती आयी है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर इन्होंने ख़ुद के खर्चे से स्कूल के बच्चो के लिये डेक्स बेंच ख़रीदी ताकि बच्चे नीचे न बैठे, स्कूल के बच्चे डेक्स बेंच देखकर चहक उठे, ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ इससे पहले शिक्षिका पूजा डोंगरे अपने परिवारजनों का जन्मदिन स्कूली बच्चो के साथ मनाती आ रही है और वह जन्मदिन के मौक़े पर बच्चों को कई तरह के उपहार व वृद्घों को राशन और अन्य ज़रूरत की सामग्री भी बाटती चली आ रही है। शिक्षिका ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की तहसील अध्यक्ष हैं और एक आदर्श शिक्षक के रूप में उभर रही है, आज के समय में ख़ुद के खर्चे से स्कूल के लिए इतना खर्चा बहुत कम ही लोग करते है ऐसे में शिक्षिका का यह कार्य सच में बहुत ही काबिल-ए-तारीफ़ है और इनकी सराहना चारों ओर हो रही है। हाल ही में इन्हें एक विशिष्ट समाज सेवी के रूप में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मंडला द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

No comments:

Post a Comment