हमारे मांगे पूरी नहीं.... तो वोट नहीं.....जिला मंडला... जहा ना सड़क... और ना ही पुलिया.... न बिजली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

हमारे मांगे पूरी नहीं.... तो वोट नहीं.....जिला मंडला... जहा ना सड़क... और ना ही पुलिया.... न बिजली



 यह कैसा 21वीं सदी की ओर अग्रसर हुआ जिला मंडला जहा ना सड़क और ना ही पुलिया न बिजली आगामी विधानसभा में काम नहीं तो वोट नहीं करेंगे चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधि...

 

रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहूल्य जिला मंडला विकासखंड घुघुरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगनपुरी, बम्हनी, देवहारा के लगभग 15000 मतदाता इन ग्राम पंचायतों में कुछ ऐसे गांव हैं जहां पर सड़क, बिजली, पानी, पुलिया अभी तक नहीं बन पाया है कुछ ऐसे गांव हैं जहां पर पुलिया नहीं होने के कारण स्कूली छात्र छात्राएं बरसात के दिनों में स्कूल जाना बंद कर देते हैं रुड़की सुविधा नहीं होने के कारण एंबुलेंस की सुविधा नहीं पहुंच पाते मार हो जाने पर लोगों को लकड़ी के सारे कंधों पर बैठा कर अस्पताल पहुंचाते हैं या उपचार में देरी होने पर मौत के मुंह में समा जाते हैं  ग्रामीण जनों के द्वारा कई बार जिला कार्यालय जनपद कार्यालय एसडीएम कार्यालय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक सांसद को मौखिक   लिखित आवेदन दे चुके हैं परंतु अभी तक समस्या जस की तस है भले ही नेता मंचों पर बड़ी-बड़ी झूठे वादे आश्वासन देकर चले जाते हैं चुनाव जीतकर 5 साल तक मुड़कर नहीं देखते है

 अब इस बार होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रवासी चुनाव में शामिल नहीं होंगे इसकी सूचना जनपद या अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय कार्यालय मंडला को सूचना दे चुके हैं।


No comments:

Post a Comment