ब्रेकिंग न्यूज़ युवक पर धारदार हथियार से किया हमला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 15, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़ युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला बीती रात पिंडरई का समीपस्थ ग्राम बरबसपुर में अज्ञात लोगो ने दीपक नंदा पिता गुड्डूलाल नंदा निवासी तिंदुआ बम्हनी पर अचानक धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित के पेट पर गंभीर चोट आई है पीड़ित को तत्काल मंडला ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल जबलपुर रेफर कर दिया गया है 

           घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक डैम किनारे रखवाली का कार्य करता है रोज की तरह वह काम पर था डैम से लगे सुनील झारिया के खेत में वह सोच के लिए गया था तभी अज्ञात लोगों ने अंधेरे का लाभ उठाकर दीपक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित दीपक को गंभीर चोटे आई है खबर है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पिंडरई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है

No comments:

Post a Comment