रेवांचल टाइम्स - मंडला आज सुबह से थाना टिकरिया के अंतर्गत नेशनल हाईवे तीस ग्राम मैली में ग्रामीणों ने चका जाम कर दिया है वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मैली के निवासी की एक युवक की मृत अवस्था में थाना वीज़ादांडी के अंतर्गत लाश मिली थी जिसे पुलिस द्वारा अज्ञात जानकर कर उसे कफ़न दफन कर दिया गया दो दिन के पश्चात लाश की शिनाख्त ग्राम मैली थाना टिकरिया के निवासी की जानकारी लगी अब ग्रामीणों ने दफन लाश की माँग को लेकर चका जाम कर दिया है वही नारायणगंज चौराहे में लगभग चार घण्टे तक लगा रहा जहा पूरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके में मौजूद रहे जमा नारायणगंज चौराहे के दोनों ओर बस ट्रक का लंब्बा जाम लगा रहा पर लोगो को समझाई के बाद जाम खुला।
No comments:
Post a Comment