विधायक व सांसद दे रहे 20 साल से विद्यार्थियों को धोखा अ.भा.वि.प. नैनपुर ने नगर में चलाया महा हस्ताक्षर अभियान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, August 25, 2023

विधायक व सांसद दे रहे 20 साल से विद्यार्थियों को धोखा अ.भा.वि.प. नैनपुर ने नगर में चलाया महा हस्ताक्षर अभियान...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नैनपुर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में विगत 20 वर्षों से M.SC एवं MA संकाय न होने के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नैनपुर से बाहर जाने में आसुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए लगातार नैनपुर में पूर्व में छात्र संगठन एवं नैनपुर के नागरिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किए गए । इसके बावजूद नैनपुर में M.SC एवं MA संकाय प्रारंभ नहीं हो पाया जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर के द्वारा 4 माह पूर्व मार्च माह में जब नैनपुर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विधायक व सांसद महोदय का पुतला दहन किया जाना थ तब मंडला विधायक देव सिंह सैयाम धरना स्थल पहुंचे एवं उच्च शिक्षा मंत्री से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की फोन से बात कराई जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा कहा गया कि 4 दिन ओर बैठे रहने दो विधायक महोदय का कहना था एक माह के अंदर M.SC एवं MA संकाय प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था इसके बावजूद आज दिनांक तक M.SC एवं MA संकाय प्रारंभ नहीं हो पाई इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर के द्वारा 21 अगस्त से पुनः हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ किया गया जिस कड़ी में 23 तारिक से  नगर में महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें नैनपुर नगर में जल्द आंदोलन शुरू होगा। इस हेतु नैनपुर नगर वासियों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन में शामिल होने की महा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सहमति ली।

No comments:

Post a Comment