आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी

मंडला 3 जुलाई 2023


                महिला एवं बाल विकास परियोजना मवई के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों के चयन हेतु अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना स्तरीय चयन समिति के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के रिक्त पदों पर अनंतिम चयन किया गया है। ग्राम पंचायत घुटास के आंगनवाड़ी केन्द्र घुटास क्रं. 2 में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु प्रिया कुम्हरे पति धीरेन्द्र कुम्हरे तथा ग्राम पंचायत धनगांव में आंगनवाड़ी केन्द्र धनगांव रैयत में कार्यकर्ता पद हेतु संजना यादव पिता मनोहर यादव तथा ग्राम घुटास के आंगनवाड़ी केन्द्र दूबा में कार्यकर्ता के पद हेतु सरस्वती मरकाम पिता राजकुमार मरकाम तथा ग्राम पंचायत समनापुर के आंगनवाड़ी केन्द्र समनापुर में श्रद्धा छांटा पिता लालसिंह छांटा का चयन किया गया है।

                इसी प्रकार सहायिका के पद हेतु ग्राम पंचायत सुरजपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र बिलाईखार में काजल मरावी पिता गनेश मरावी, ग्राम पंचायत बसनी के आंगनवाड़ी केन्द्र बसनी क्रं. 1 में सहायिका के पद हेतु भारती सैयाम पिता छबीलाल सैयाम, ग्राम पंचायत समनापुर के आंगनवाड़ी केन्द्र समनापुर में प्रेमलता मरावी पति अजय मरावी, ग्राम पंचायत अंजनी के आंगनवाड़ी केन्द्र अंजनी टिकराटोला में ईश्वरी सैयाम पति नरेश सैयाम तथा ग्राम पंचायत धनगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र धनगांव माल में सहायिका के पद हेतु आरती सोनवानी पिता रोहित कुमार का चयन किया गया है।

      परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को चयन संबंधी दावे-आपत्ति हो वे 10 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन समय 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कार्यालय या निर्धारित अवधि के पश्चात् दावा-आपत्ति मान्य नही होगी।

No comments:

Post a Comment