अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व महाविद्यालय में किया कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व महाविद्यालय में किया कार्यक्रम



रेवांचल टाईम्स - मंडला, नैनपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि एक विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसके 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। स्थापना काल से विद्यार्थी परिषद शिक्षक एवं छात्र दोनों का एक ऐसा संगठन है जिसमें छात्र और शिक्षक दोनों ही मिलकर कार्य करते हैं एवं समाज का कल्याण करते हैं। विद्यार्थी परिषद की लंबी यात्रा में गुरु पूर्णिमा पर्व का बहुत अधिक महत्व है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नैनपुर द्वारा आज दिनांक 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया, जिसमें कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी शिक्षकों को तिलक वंदन कर गुरु दक्षिणा के रूप में श्रीफल एवं पैन देकर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया नगर मंत्री छोटे ठाकुर ने बताया कि सनातन धर्म में गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि गुरु ही भगवान के बारे में बताते हैं और इनके बिना ब्रह्मज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment