चौकी अंजनिया पुलिस ने किया मोटर वाहन चोर को गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

चौकी अंजनिया पुलिस ने किया मोटर वाहन चोर को गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनिया पुलिस ने मोटर चोर से किया चोरी की मोटर बरामद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये चोरी की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने एँव चोरी की वारदात को रोकथाम करने हेतु निर्देशित किये गये है।यह कि दिनाँक 06/07/2023 को फरियादी भुवन लाल पिता स्व. अंतराम भांवरे निवासी ग्राम झिगराघाट चौकी हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 17/06/2023 के सुबह 08/00 बजे से दोपहर 2/00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर खेत में रखे सी.आर.आइ. कंपनी की सिंचाई का मोटर पंप कीमती करीब 7,000 रुपये को चोरी कर ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अंजनियां थाना बम्हनी में अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 379 ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वरिष्ट अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला, श्रीमान एसडीओपी महोदय नैनपुर के निर्देश अनुसार संपत्ती संबंधी अपराध में माल मशरूका शत-प्रतिशत बरामदगी के आदेश प्राप्त होने पर प्रकरण की विवेचना दौरान थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गयी जो चौकी प्रभारी अंजनियां पंकज विश्वकर्मा, प्र. आर. पी.एल. पंचेश्वर, भूपेन्द्र धुर्वे, फागू लाल आरक्षक सुनील सिंह, उत्तम गौठरिया, कीर्ति कुमार, इसरार खान सैनिक टेकचँद के द्वारा चोरी हुई मशरूका सिंचाई का मोटर पंप आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ बबलू झारिया पिता बजारी लाल झारिया उम्र् 26 साल निवासी ग्राम अंजनियां को पूँछताँछ दौरान जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी हुई मोटर पंप पेश करने पर आरोपी से जप्त किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment