रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत पालासुंदर से कटरा टोला एवम बर्रा टोला तक किया जाना था। 99लाख की लागत से किया जाना था। सड़क का निर्माण
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत ग्रेवल सड़क निर्माण रोड में कीचड़ मच गया है। वही कीचड़ से पालासुंदर से कटरा टोला एवम बर्रा टोला तक ग्रामवासी परेशान हो चुके है और इन्हें आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार यह सड़क का निर्माण लगभग 99 लाख की लागत से किया गया है। वही ग्राम पंचायत पालासुंदर में ग्राम वासियों ने विभाग को जानकारी भी दी है। की निर्माण की गई सड़क नही बल्कि बरसात मे दलदल बन गई है। मगर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों ने ऐसा खेल रचा की शिकायत होने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और नव निर्माण सड़क की वर्तमान स्थिति में रोड दलदल में तब्दील हो चुकी वही ग्रामवासी कहते हैं कि रोड को बिना मापदंड के अनुसार बनाया गया है। और सड़क न ही बनती तो अच्छा था सड़क बनने के पहले लोगो को इतनी परेशानियों का सामना करना नही पड़ा पर जब से सड़क का निर्माण कार्य चालू हुआ है तब से लोगो को कुछ न कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ ही रह हैं, और आज वर्तमान की स्थिति में कीचड़ हो रहा है और ग्राम वासियों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है । वही ग्राम के जागरूक और सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया हैं, कि वर्तमान रोड का जब निर्माण किया जा रहा था तो रोड में बिना मापदंड के अनुसार निर्माण नहीं किया गया और मिट्टी वाली मुरम डाली गई है। जोकि एक बरसात में कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई है सड़क जिसके कारण स्थानीय लोगो के साथ साथ आने जाने वालों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और ये जो सड़क है पता नही बारिस के बाद रह भी पाती की नही ऐसा न हो कि बारिस के पानी के साथ साथ रोड़ में पड़ी मिट्टी मुरम भी बह जाए और सरकारी राशि जो विकास के लिए आई थी वो भी पानी की तरह पानी न मिल जाये।
No comments:
Post a Comment