दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मवई विकासखंड मुख्यालय मवई का सबसे बड़ा बाजार दिन शनिवार को लगने वाला यह बाजार खास भीड़ के लिए शुमार है सैकड़ों गांव और शहरों से आने वाले उपभोक्ता एवं व्यापारियों की वजह से यह विकासखंड का सबसे बड़ा बाजार हो गया है ' लेकिन यातायात की दृष्टि से यहां पर व्यवस्था कोई सुचारू नहीं है। बेतरतीब वाहनों एवं भीड़ की वजह से जाम जैसी स्थिति बनती है सकरी सड़क के किनारे खड़े मालवाहक एवं यात्री वाहनों के कारण आवाजाही बाधित होती है ऑटो एवं सवारी वाहनों के समुचित स्टैंड ना होने के कारण साइकिल मोटरसाइकिल और पैदल यात्रियों को भी चलने में दिक्कत होती है सबसे अधिक भीड़ और जाम की स्थिति गांधी चौक के समीप सप्ताहिक बाजार के दिवस दिखाई देती है |सभी सवारी और मालवाहक वाहनों को ठहरने के लिए अलग से स्टैंड की आवश्यकता है इन व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी मुस्तैदी से काम करने की आवश्यकता है ताकि होने वाली घटना और दुर्घटनाओं के प्रति सजग और सचेत रहा जा सके
इसके लिए प्रभाव कारी कदम उठाने की आवश्यकता है सिझोरा एवं घुटास रोड से आने वाले ऑटो एवं यात्री वाहनों को बड़ चौराहा के आसपास और बिलगांव रमतिला रोड से आने वाले वाहनों को बस स्टैंड में ठहराया जाए |जिससे रोड में बढ़ने वाली भीड़ और जाम की स्थिति में सुधार हो सके
No comments:
Post a Comment