रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज नगर में बस स्टैंड में बना शुलभ काम्प्लेक्स और सुलभ शौचालय पर विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के विज्ञापन बेधड़क चिपकाएं जा रहे हैं परंतु जनपद पंचायत प्रशासन इन पर ध्यान देने के बजाय अपने एसी कमरों में आराम फरमा रहा है शासकीय भवन की दीवारें को निजी विज्ञापनों से भरा जा रहा है जिससे भवन की सुंदरता पर दाग बनते जा रहे हैं।
जनपद की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान, जनप्रतिनिधियों को नहीं सरोकार
नारायणगंज नगर की शासकीय भूमि पर स्थानीय लोगों का कब्जा, प्रशासन बना मूकदर्शक दर्शक
नारायणगंज तहसील की 60% शासकीय भूमि पर स्थानीय लोगों का कब्जा कई वर्षों से बना हुआ है परंतु स्थानीय तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन अभी तक यह भूमि को कब्जा मुक्त करवाने में आसफल साबित हुआ है, प्रशासन द्वारा हमेशा से यही कहा जाता रहा है कि जब भी कब्जा हटाने की कारवाई की जाती है तो उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि बांधा उत्पन्न कर के कारवाई को रोक देते हैं।
No comments:
Post a Comment