दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में '5 जुलाई 2023 बुधवार 'मंडला जिले का आदिवासी बाहुल्य और पिछड़ा इलाका मवई आज भी शिक्षण के क्षेत्र में काफी पीछे चल रहा है | यहां पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय मॉडल विद्यालय तो उपलब्ध हैं लेकिन विषय शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है | विषय विशेषज्ञों में से साइंस बेच मैं विज्ञान 'भौतिकी रसायन एवं गणित के शिक्षकों की कमी देखी जा रही है l जिसके चलते विज्ञान एवं गणित में विशेष दक्षता प्राप्त विद्यार्थी भी कला संकाय में पढ़ने के लिए विवश हो जाता है |यदि विज्ञान संकाय में एडमिशन ले भी ले अध्यापन व्यवस्था की कमी के चलते अपने भविष्य का मार्ग बदलना पड़ जाता है | अगर नहीं बदलते हैं तो उन्हें वह सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाता जिसकी चाहत लिए अध्ययन करते हैं |
ग्रामीण आदिवासी अंचल और दूरदराज से आए ऐसे सैकड़ों बच्चे अपने भविष्य संवारने के लिए प्रयास तो करते हैं लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते उस सफलता से वंचित रह जाते हैं जिसकी उन्हें चाहत होती है | आर्थिक तंगी और गरीबी के चलते ऐसे बहुत से प्रतिभावान विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्र में जाकर अपना अध्यापन करने में समर्थ नहीं होते हैं |
क्षेत्रीय विधायक का सराहनीय प्रयास -
छात्र-छात्राओं की उत्सुकता एवं अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने मॉडल विद्यालय मवई पहुंचकर सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गणित संकाय खोलने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मंडला से बातचीत कर अति शीघ्र विषय शिक्षक की व्यवस्था एवं गणित संकाय खोलने के लिए आश्वस्त किया | सभी कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं की उत्सुकता एवं व्यवस्था के बारे में सरलतम परिचय देकर उनका हालचाल जाना । इसी तरह महाविद्यालय में प्रवेश कर नव प्रवेशी विद्यार्थियों की जानकारी ली |
इनका कहना है -
मॉडल विद्यालय मवई में गणित संकाय खोलने के लिए मैं भी प्रयास कर रहा हूं और मैं चाहता हूं की अति शीघ्र इसकी व्यवस्था की जाए | मैं यह भी देखता हूं कि इस क्षेत्र से बहुत कम इंजीनियर निकल रहे हैं इसलिए गणित संकाय खोलने की आवश्यकता है ।
हरे सिंह परते
खंड शिक्षा अधिकारी मवई
छात्र-छात्राओं की उत्सुकता और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने जिला शिक्षा अधिकारी (मंडला) से बात की है 'शीघ्र ही विषय शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी -
क्षेत्रीय विधायक
No comments:
Post a Comment